बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व एस पी देहात संजय कुमार व सी ओ बुढाना गजेंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में बुढाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया परदा लूट की घटनाओं से परदा उठाते हुए बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उमकी टीम ने लुटेरे बदमाशों को सिखाया सबक आनंद देव मिश्रा ने हमेशा चुनौती पूर्ण घटनाओं को गंभीरता के साथ खोल कर पुलिस का इकबाल रखा बुलंद मुज़फ्फरनगर। बदमाशों के हौंसले कितने भी बुलंद हों लेकिन पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं सकते, बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनके अधिनस्थ कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम को चुनौती देने वाले शातिर बदमाश लुटेरों को मुठभेड़ में जानकी बाजी लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है,अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस सरगर्मी के साथ लगी हुई है,आनन्द देव मिश्रा एवं उनकी टीम की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि जब कभी भी बदमाशों ने सर उठाया तो उनको तुरंत ही सबक सिखाया गया...