भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यू टयूबर्स को भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने किया सम्मानित।


 


भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यू टयूबर्स को भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने किया सम्मानित।


दिल्ली , नोयडा, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के यू टूबर्स ने किया प्रतिभाग।

ग्लोबल डिजिटल में तकनीकी दौर में यू टयूबर्स की अहम भूमिका : डॉ अनिल सिंह


मुजफ्फरनगर। भगवंत ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में समाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम करने एवम अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने वाले शिक्षा के साथ डिजिटल वर्ल्ड में अपनी प्रस्तुति देकर युवाओं को प्रेरणा देने वाले सामाजिक यू टूबर्स को सम्मानित करने के लिए भगवन्त ग्रुप में यू यूटूबर्स एचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह व चैयरपर्सन डॉ आशा सिंह का संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल ने स्वागत किया उसके उपरांत सभी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की। कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए संस्थान के सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा ने संस्थान की उपलब्धियों एवम भविष्य की योजनाओं से यू टूबर्स को परिचित कराया। इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता, एजीएम फाइनेंस ऑफिसर सी0ए0दुष्यंत कुमार डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, डीन अजय सिंह, डॉ सचिन सिंघल डॉ विजया ड़ी, डॉ विशाल, डॉ विवेक अहलावत, डॉ शीतल राजपूत,डॉ कावेन्द्र यादव उपस्थित रहे। 

सभी यू टयूबर्स एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम जन जागरूकता के लिए काम करने वाले यू ट्यूब्स न्यूज़ चैनल्स के समस्त पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे सोशल इंडिया टाइम्स,विविध विचार, ऑनलाइन रजत राजपूत , गुरु यादव, शरद यादव, एकता शर्मा, 6 वर्षीय नन्ही यू टूबर्स दिनिशा सिंह , यू0पी0 20 राइडर्स,स्टार पंजाब न्यूज़ से तनु कुरेशी, बंदे भारत से अफरीदी,हलचल इंडिया से एच् आर रहमान, प्रतीक चौधरी,प्रियम वालिया, हितेश नवल,बिजनोर विनेश, बाइकर्स समहू में काफिला बाइकर्स, आदि को सम्मानित किया गया।

सभी यू टूबर्स ने अपने यू ट्यूब्स चैनल का उद्देश्य एवम उसके फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं उसका कंटेंट कैसा हो इस संदर्भ में अपने विचार रख कर छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

रुद्रा शूट्स काफिला बाइक राइडर्स अपनी 100 बाइक राइडर्स के साथ पहुंचा और छात्रों को सफल और सुरक्षित व अनुशाषित ड्राइविंग का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कावेन्द्र यादव, राहुल चौधरी,सुरजन सिंग अर्पित शर्मा, दिव्य सिंह, तनुष देवल, रवि रंजन, विनीत कुमार, सुनील कुमार, आकाश, कार्यक्रम का संचालन रिहाना भट्ट, डॉ निष्ठा जैन ,डॉ संदीप दरबारी, इंजीनियर निकुल चौधरी, नीरज चौधरी अमरनाथ शर्मा, काजल, इशिता, खुश्बू सिंह,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस*

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी