संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस*
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
देवबंद. क्षेत्र के गांव बीबीपुर में शुक्रवार की रात्रि में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन कर्णवाल पुत्र प्रताप सिंह 20 वर्ष करीब सात बजे दोस्तो से मिलने की बात कहकर घर से बाहर गया था कि रात करीब साढ़े नौ बजे गांव एक छोर पर आम के पेड़ पर लटकी उसकी लाश मिलने से परिजनो में कोहराम तथा गांव में सनसनी फ़ैल गई। बताया जाता है कि मृतक को किसी परिचित ने कॉल कर बुलाया था मृतक द्वारा चार युवकों द्वारा मुंह व हाथ ढककर उसको मारने की बात अपनी बहन को मैसेज द्वारा बताकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे तो युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात सागर जैन व क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक सिसोदिया द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई गई। मृतक युवक गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में पॉलिटेक्निक का छात्र था और तीन बहनों में इकलौता चिराग था। गांव में हुई इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।पुलिस द्वारा हत्या या आत्महत्या प्रकरण की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि एसपी देहात व उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा मैसेज आदि विवेचना का अंश है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल कर्णवाल ने जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। सवाल यह उठता है कि पेड़ पर लटके मिले युवक के शव में गले का फंदा ढीला और पैरो में चप्पल होना घटना को संदिग्ध बना रही है और मृतक के मैसेज के अनुसार आखिर वे चार युवक कौन थे जिन्होंने हाथ और मुंह कवर किया हुआ था यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है?
Comments