ककरौली पुलिस ने मुठभेड में तीन गौकश को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

 

पुलिस मुठभेड में तीन गौकश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

एसएसपी अभिषेक सिंह व एसपी देहात अतुल बंसल के कुशल मार्ग निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेयी की शानदार कार्यप्रणाली के चलते ककरौली थानाध्यक्ष सुनील कसाना के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज नीरज यादव, उपनिरीक्षक गजेन्द्र चौधरी, पवन चौधरी, दीपक कुमार, विजय मावी, प्रेमचंद शर्मा, मौनपाल, सचिन कुन्तल व उनकी टीम ने मुठभेड के दौरान तीन गौकशों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना प्राप्त हुई कि कुछ गौकश गौकशी करने की फिराक में हैं। थानाध्यक्ष सुनील कसाना व उनकी टीम ने जटवाडा चौकी से ढांसरी नहर पटरी मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया। तभी ढांसरी की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर भागने लगे। बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल छोडकर भागने लगे। तीव्र गति होने के कारण मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। मोटरसाईकिल सवार मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर झाड-झुण्डों में छिपकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दो बदमाश नदीम उर्फ कल्लू व अजहर पुत्रगण शमीम, निवासी बागोवाली, हाल निवासी थाना व गांव ककरौली घायल हो गये। घायल गौकशों को उपचार हेतु भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वहीं तीसरे गौकश तैयब पुत्र रफीक को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये गौकशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

बरामदगी का विवरण - 3 तमंचे 315 बोर मय खोखा व 02 जिन्दा कारतूस, 


एक सुपर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल, गौकशी के उपकरण चाकू, छूरी, बुगदा, रस्सी, कट्टे आदि हैं।

गौकशों से दिनांक 09 मई 2024 को थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ढांसरी में की गई गौकशी के विषय में भी पूछताछ की जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस*

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी