हसनवाला रोड स्थित काम्बोज बस्ती में फिर निकले लम्बे लम्बे सांप, लोगों में दहशत का माहौल...

_हसनवाला रोड स्थित काम्बोज बस्ती में फिर निकले लम्बे लम्बे सांप, लोगों में दहशत का माहौल..

बिहारीगढ समाचार
_कस्बे के समीप हसनावाला रोड पर काम्बोज बस्ती में आज फिर दूसरी बार भारी भरकम लंबे-लंबे सांप निकल आए, आबादी के बीच घूम रहे सांपों को देखकर बस्ती के लोग डर गए, मामले की सूचना वन विभाग को भी दी गई लेकिन जब तक वनकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले ही एक युवक ने दोनों सांपो को हाथ से पड़कर प्लास्टिक से बने बैग में डाल लिया और दूर ले जाकर घने जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी इस प्रकार इसी बस्ती में तीन बड़े-बड़े सांप निकले थे जिन्हें मोहण्ड रेंज स्टॉफ ने आकर पकड़ा था और अपने साथ जंगल में लेकर चले गए थे।_


                    
           

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस*

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी