बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा
एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व एस पी देहात संजय कुमार व सी ओ बुढाना गजेंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में बुढाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया परदा
लूट की घटनाओं से परदा उठाते हुए बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उमकी टीम ने लुटेरे बदमाशों को सिखाया सबक
आनंद देव मिश्रा ने हमेशा चुनौती पूर्ण घटनाओं को गंभीरता के साथ खोल कर पुलिस का इकबाल रखा बुलंद
मुज़फ्फरनगर।
बदमाशों के हौंसले कितने भी बुलंद हों लेकिन पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं सकते, बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनके अधिनस्थ कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम को चुनौती देने वाले शातिर बदमाश लुटेरों को मुठभेड़ में जानकी बाजी लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है,अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस सरगर्मी के साथ लगी हुई है,आनन्द देव मिश्रा एवं उनकी टीम की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि जब कभी भी बदमाशों ने सर उठाया तो उनको तुरंत ही सबक सिखाया गया है।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम की ग्राम सैनपुर के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल गिरफ्तार किया गया। घायल गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 12.01.2024 को थाना बुढाना पुलिस टीम कुरालसी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आती हुई एक कार होण्डा अमेज को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया परन्तु नही रुके । पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो यह गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर ग्राम सैनपुर के पास खाई में पलट गयी । गाड़ी सवार 04 बदमाश द्वारा गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागे ।पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए।थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु जंगल में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।घायल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत, जनपद बागपत हैं।बरामदगीः
01 होण्डा अमेज गाड़ी नं0 UP14EH 3586 (घटना में प्रयुक्त) व 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर भी पुलिस ने बरामद किया हैं।
पूछताछ का विवरणः-घायल गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उपरोक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 09.01.2024 की रात्रि को हमने महावीर चौक से एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाया था तथा खतौली रोड पर जाकर उस व्यक्ति से उसका फोन व नगदी लूटने की घटना कारित की गयी थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 12.01.2024 को उपरोक्त लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया है। *तो वही दूसरी मुठभेड़ के दौरान बुढाना थानाप्रभारी व उनकी टीम ने उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम ने जानकी बाजी लगाते हुए मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरा वांछित अभियुक्त घायल को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद भी बरामद किया हैं उल्लेखनीय हैं कि मात्र 07 घण्टे पहले हुई पुलिस मुठभेड़ में वांछित था अभियुक्त।* आज दिनांक 13.01.2024 को थाना बुढाना पुलिस की करन फार्म हाउस नहर पुलिया, बड़ौत रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरा/वांछित अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 12.01.2024 को थाना बुढाना पुलिस टीम की ग्राम सैनपुर के जंगलों में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया गया था तथा उसके 03 अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए थे । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की लगातार कॉम्बिंग की जा रही थी। कॉम्बिंग के दौरान थाना बुढाना पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुठभेड़ में वांछित अभियुक्तगण किसी घटना को अंजाम देने कि फिराक में कम्फर्ट हाल से आगे नहर पुलिया बडौत रोड पर खडे है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखते ही जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिया। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चांद उर्फ छोटू पुत्र बबलू निवासी कांशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, जनपद बागपत हैं।
Comments