बटियागढ़ थाना प्रभारी पहुंची माडल स्कूल

 बटियागढ़ थाना प्रभारी पहुंची माडल स्कूल






वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी नगर के शासकीय मांडल हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंची, जहां उनका माडल स्कूल परिवार द्वारा स्वागत किया गया. विधालय शिक्षिका पूजा असाटी ने उनका पुष्प गुच्छ तथा रोली लगाकर स्वागत किया साथ ही प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव, शहजादपुरा सरपंच नरेंद्र कटारे का भी स्वागत किया गया. उन्होंने छात्र छात्राओं को गुड टच बेड टच, साइबर सुरक्षा, देह व्यापार, सड़क सुरक्षा, 18 वर्ष से कम उम्र में डाइविंग करना,कम उम्र में घर वालों के द्वारा शादी करने पर पुलिस को सूचना देना तथा शादी का विरोध करना तथा परिवार के लोगों को डाइविंग करते समय हेलमेट, लाइसेंस का प्रयोग करना, आवश्यक होने पर 100 नंबर का प्रयोग करना, बच्चों की सुरक्षा संबंधी 1098 नंबर लगाकर सूचना देना आइपीसी के अंतर्गत कानून और सजा को छात्र छात्राओं को समझाया साथ ही छात्र छात्राओं को विधालय की सामग्री को नुक्सान न पहुंचाना तथा उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने जीवन में अनुशासन का पालन करना चाहिए क्योंकि अनुशासन से व्यक्ति ऊंचाईयों को छू लेते हैं, उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए. क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं इस अवसर पर विधालय प्राचार्य अर्जुन पटेल ने उनका विधालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शिक्षक नीरज जैन, सोमवती पटेल, डीसी बैन पूजा असाटी ,शिल्पी असाटी, मनीराम यश्मिता,ज्योति, प्रीति, ब्रिजेश, नरेंद्र, विजय, वरिष्ठ पत्रकार अनवर अली खान, राजेन्द्र तिवारी, अंकुल बिदौल्या, विनोद उदेनिया अजमेर खान की उपस्थिति रही.

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस*

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी