18 सभासदों ने खोला मोर्चा नकुड नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ
18 सभासदों ने खोला मोर्चा नकुड नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ
नकुड
नकुड नगर पालिका में शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने का मन बना लिया है नगर पालिका सभासदों ने आज होने वाली बोर्ड बैठक की सूचना देर शाम ही होने के साथ साथ पालिका में सभासदों को विश्वाश में किए बगैर ही कार्य करने व गत 8 माह से कोई बैठक ना बुलाने का आरोप लगाते हुए 18 सभासदों ने आज होने वाली बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया है अधिशाषी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सभासद देवेंदर कश्यप, बालेश्वर गुप्ता, मनीषा, रुक्मणि ,महताब, फरमान, अनुज सिंघल, अफरीन, आमिर कुरेशी आदि ने आरोप लगाया कि पालिका में बोर्ड के सभासदों को बिना विश्वाश में लिए ही कार्य किए जा रहे है साथ ही अध्यक्ष अपनी मनमानी पर उतारू है। बोर्ड बैठक एक माह में होनी चाहिए लेकिन आज 8 माह बाद होने वाली बोर्ड बैठक की सूचना भी उन्हें देर शाम ही दी गई है जो कि गलत है नियमानुसार बोर्ड बैठक की सूचना 7 दिन पूर्व दी जानी चाहिए।
सभासदों का आरोप है कि उन्हें पालिका में जन सुविधाओ की कोई जानकारी वित्तीय स्थिति की सूचना ना देने के साथ साथ ही मनमाने तरीके से अध्यक्ष कार्य कर रहे है। कई सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर सभासदों को कोई सम्मान ना देने के आरोप भी लगाए है इसके अलावा ज्ञापन पर कुल 18 सभासदों ने बोर्ड बैठक पर आपत्ति जताते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया है। गौरतलब है कि जब से नवनिर्वाचित बोर्ड का गठन हुआ है नाराजगी तो तभी से बहुत लोगो में देखी जा रही थी लेकिन सभासदों ने अब बोर्ड बैठक के बहाने अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार किया है
Comments