विधायक मदन भैया ने 1 वर्ष पूरा होने पर विकास कार्यों का सामूहिक किया उद्घाटन

 


विधायक मदन भैया ने 1 वर्ष पूरा होने पर विकास कार्यों का सामूहिक किया उद्घाटन

-खतौली के रजवाड़ा फार्म हाउस में क्षेत्र से हजारों की संख्या में जनता पहुंची.

-पूर्व मंत्री योगराज सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री अजीत राठी ने किया सभा को संबोधित


कार्यक्रम में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए विधायक मदन भैया पूर्व मंत्री योगराज सिंह अजीत राठी इलम सिंह गुर्जर



मुजफ्फरनगर|खतौली विधानसभा से उपचुनाव में खेकड़ा से छः बार के विधायक रहे और सातवीं बार खतौली आकर चुनाव जीते विधायक मदन भैया ने एक वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा होने पर क्षेत्र की जनता को खतौली स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस में बुलाया और विधानसभा के 45 गांवों में अपनी निधि से कराए गए विकास कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में पश्चिम से भाजपा का सफ़ाया होना निश्चित है। राष्ट्रीय लोकदल भाईचारे में विश्वास रखती है और हमने भाईचारा कायम करने का काम किया है।

बुधवार को जानसठ रोड खतौली में स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस में आयोजित उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय लोकदल के खतौली विधायक मदन भैया ने कहा कि भाजपा की सरकार में चारों ओर अराजकता का माहौल है। भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार की नीतियों के चलते किसान कमेरा वर्ग बुरी तरह से तग हाल जीवन जीने को मजबूर है। हम भाईचारा अमन पसंद लोग हैं और मेने अपनी विधानसभा में भाईचारा कायम करने का काम किया है हमारे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गठबंधन में अहम भूमिका में है। प्रदेश के गठबंधन में भी और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले गठबंधन में भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी दोनों ही नेता बड़ी सूझबूझ वाले नेता हैं। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पश्चिम से भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो जाएगा। इस दौरान विधायक मदन भैया ने कहा कि सरकार के उच्च पदों पर आसीन नेता अपना ही बखान करने में जुटे हुए हैं इसके लिए उन्होंने मीडिया पर अपना कब्जा जमा लिया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सोशल मीडिया, और अन्य स्रोतों के माध्यम से केवल और केवल सरकार का बखान करने में लगे हुए हैं जबकि हकीकत इससे बहुत दूर हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी विधानसभा के प्रत्येक नागरिक का सम्मान करने का काम करता हूं और क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर हूं और रहूंगा।

इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्रीय विधायक मदन भैया एक सूझबूझ के और काम करने में विश्वास करने वाले विधायक हैं और उन्होंने इतने कम समय में मात्र 1 वर्ष के समय में 45 गांव में विकास कार्य कराकर अपनी दमदार उपस्थित जिसके लिए वह जाने भी जाते हैं अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का काम किया है। उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार ने बच्चों को नौजवानों को घर बैठाने का काम किया है भाजपा सरकार में 36 की 36 कोम परेशान है। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह ने पोल खोल धावा बोल अभियान इस सरकार के खिलाफ चलाने का काम किया था ।आने वाले दिनों में मैं शीघ्र ही स्थानीय भाजपा नेताओं का पोल खोलने का काम जनता के बीच जाकर करूंगा। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश संगठन मंत्री अजीत राठी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसान मजदूर व्यापारी हर वर्ग के लिए काम करती है। उपचुनाव में खतौली से निर्वाचित आपके विधायक मदन भैया अपने आप में अच्छी सूझबूझ के नेता हैं और उन्होंने एक वर्ष में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करने का काम किया है। इस दौरान सपा के प्रदेश सचिव बृजराज सैनी, करमवीर नगर पूर्व प्रमुख, सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इरशाद गुर्जर, प्रमोद तंवर, सेठपाल प्रधान, यशपाल प्रधान नगला दुहेली, प्रदीप कसाना, रामवीर एडवोकेट, सचिन पटेल, शशि छोड़कर, सत्येंद्र आर्य, पंकज राठी, विकास बालियान, विकास कादियान, मोंटी, सुभाष चौधरी, हरेंद्र राठी सुरेश राठी, अश्वनी काकरान, अशोक प्रधान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।




कार्यक्रम में जमा भीड़ 

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस*

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी