भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण
इस अवसर पर जयंत चौधरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए चौधरी साहब के जीवन से जुड़ी बातों को साझा किया तथा भाजपा सरकार पर किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह की उपेक्षा करने के आरोप लगाए।
जयंत चौधरी ने किसानों और युवाओं के मुद्दे उठाते हुए सरकार पर उनकी अनदेखी करने की बात कही।
जयंत चौधरी ने सरकार से चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने की मांग की।
सभा की अध्यक्षता काजी आकिल व संचालन संगठन प्रदेश महासचिव अजीत राठी ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मीरापुर विधायक चन्दन चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रभात उर्फ गुड्डू तोमर, जिलाध्यक्ष सन्दीप मलिक, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अमित ठाकरान, जिला महासचिव सुन्दर गुर्जर, बाबा ओमबीर सिंह, गौडिय मठ के भक्ति भूषण महाराज, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष ललित सहरावत, नरेन्द्र भाईजी, बिन्नू राठी, वरूण सहरावत, राजीव राठी, कॉलेज प्रबन्धक डॉ. कर्णवीर सिंह, मनोज कुमार, डॉ. अलीशेर अन्सारी, रजनीश यादव, मरगूब मलिक, देवेन्द्र सिंह, नीशू कुमार, इंद्रजीत सिंह, मौ. समी, नवाब अली, लवी राठी, शुभम राठी आदि मौजूद रहे।
Comments